नई दिल्ली (पीटीआई)। Engineers Day 2021: भारत में हर साल की तरह इस बार भी 15 सितंबर को अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंजीनियरों को इंजीनियर दिवस की बधाई देते हुए कहा ट्वीट किया कि सभी मेहनती इंजीनियरों को ,EngineersDay की बधाई। हमारे ग्रह को बेहतर और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं श्री एम. विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी उपलब्धियों को याद करता हूं।

विश्वेश्वरैया एक मशहूर सिविल इंजीनियर और राजनेता थे
इंजीनियर्स दिवस 15 सितंबर को एक सिविल इंजीनियर और मैसूर के दीवान एम विश्वेश्वरैया की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जो अपने अग्रणी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। विश्वेश्वरैया का जन्म आज ही के दिन 1860 को कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले के एक छोटे से गांव मुडेनाहल्ली में हुआ था। विश्वेश्वरैया एक मशहूर सिविल इंजीनियर और राजनेता थे। 12 अप्रैल, 1962 को बेंगलुरु में उनका निधन हो गया था।

National News inextlive from India News Desk