नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रमजान के मौके पर नागरिकों को मुबारकबाद दीं। साथ ही उन्होंने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की और यह भी कहा कि कोविड -19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में निर्णायक जीत हासिल करनी है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "रमजान मुबारक! मैं हर किसी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लाता है। हम कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल कर सकते हैं।'

राष्ट्रपति ने भी बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर पर रमजान की बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ' सभी को रमज़ान मुबारक! मेरी कामना है कि यह पवित्र महीना हमें दूसरों के प्रति संवेदनशील रहने, खासकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरणा प्रदान करे। आइए, इस अवसर पर, हम सामूहिक प्रतिबद्धता व अनुशासन के बल पर कोविड-19 को हराने का संकल्प लें।'

उप राष्ट्रपति ने भी कहा - रमजान मुबारक

उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने भी अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सभी को रमज़ान मुबारक। रमजान दुनिया भर में उपवास, प्रार्थना, भक्ति, आध्यात्मिकता, विश्वास, कृतज्ञता, क्षमा और दान के महीने के रूप में मनाया जाता है।'

National News inextlive from India News Desk