नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार "सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव" से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

उत्सव एकता और समृद्धि के जीवन की शानदार विरासत को फिर से जगाता

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी सभी केरलवासियों को खुशी के मौके पर बधाई दी। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मैं राज्य के लोगों और दुनिया भर के अन्य केरलवासियों को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ओणम का उत्सव समानता, एकता और समृद्धि के जीवन की शानदार विरासत को फिर से जगाता है, जो मन और घरों को उत्सव के दिव्य आनंद से भर देता है। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को बधाई दी थी।

देश की प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ओणम के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेशों में रहने वाले केरल के भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि खेतों में नई फसल की उपज के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्योहार किसान की अथक मेहनत और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता को दर्शाता है। यह त्योहार समाज में सद्भाव, प्रेम और बंधुत्व का संदेश भी देता है। इस अवसर पर, आइए हम सभी अपने देश की प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें।

National News inextlive from India News Desk