कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को असम के बिहपुरिया में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भव्य स्वागत किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दाैरान पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लंबे कालखंड में जिन सत्रों और नामघरों को अवैध कब्जाधारियों के हवाले किया गया था, उनको आज मुक्त किया गया है। ये हम सभी के लिए कितने कष्ट का कारण था कि बताद्रवा थान को भी इन्होंने नहीं छोड़ा था। इन पवित्र स्थानों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया।


कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती
पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस का हाथ आज ऐसे लोगों के साथ है, जिसका आधार असम की पहचान को तबाह करना है। जो दल घुसपैठ पर फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है। जो दल असम के मूलनिवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा कांग्रेस उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है और जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा भी दे सकती है।


बागान में काम करने वालो के लिए कुछ नहीं किया
कांग्रेस के विश्वासघात के सबसे बड़े पीड़ित ​असम के चाय बागान में काम करने वाले मजदूर भाई-बहन हैं। दशकों तक कांग्रेस ने बागान में काम करने वाले साथियों के लिए कुछ नहीं किया। 15 साल के शासन में ये लोग चाय बागान के श्रमिकों की मजदूरी को 100 रुपये के ऊपर भी नहीं ले जा पाए थे। इसके पहले आज सुबह पीएम ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांथी में रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि अब बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए।

National News inextlive from India News Desk