prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी सुरक्षा का बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने खाका तैयार किया. शाम को फ्लीट का रिहर्सल किया गया. साथ ही कार्यक्रम स्थल में जवान तैनात किए गए.

मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरेंगे लोग
परेड मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी. वह बम्हरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा परेड मैदान तक पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा घेरे में लेगी. इसके बाद कमांडो फिर पैरामिलिट्री का घेरा होगा. इसके बाद पुलिस चौतरफा नजर रखेगी. सभा स्थल पर 20 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. इसी से होकर लोग सभास्थल पर प्रवेश करेंगे. कोई भी व्यक्ति सामान लेकर सभा में नहीं जा सकेगा. पुलिस संग सुरक्षा एजेंसी के जवान भी मौजूद होंगे. सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. रास्ते के अगल-बगल पड़ने वाले चिन्हित मकानों की छत पर भी असलहे लैस जवान तैनात किए जाएंगे.

बम्हरौली से परेड तक का रूट चार्ट
देर शाम सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का बम्हरौली से परेड ग्राउंड तक का रूट चार्ज जारी किया. इसके मुताबिक पीएम बम्हरौली एयरपोर्ट से हैपी होम, मुण्डेरा मण्डी, धूमनगंज, चौफटका, सप्लाई डिपो, हाईकोर्ट फ्लाई ओवर के ऊपर से एकलव्य चौराहा, बजाज आटो सेल्स चौराहा, विवेका नन्द चौराहा, धोबी घाट, लोक सेवा आयोग, हिन्दू हॉस्टल, बालसन चौराहा, सोहबतियाबाग, जीटी जवाहर होते प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.

पब्लिक वाहन पार्किंग स्थल
प्रधानमंत्री की रैली में आने वाले पब्लिक के वाहन प्लाट नंबर 17 दधिकांदो मैदान में बस ट्रैक्टर, चार पहिया व छोटे वाहन पार्क किए जाएंगे. जबकि गणमान्य व्यक्ति अपने वाहन को तलाब नवल राय रोड के बगल में खाली मैदान में पार्क करेंगे. वीआईपी गाडि़यां काली सड़क से बाएं मुड़कर पायल ब्रिज के पीछे पार्क कराई जाएंगी. एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए निर्धारित रूट से हटकर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें.