व्लादिवोस्तोक (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रूस के दो दिवसीय दौरे पर पंहुच गए हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। गर्मजोशी से मिलने के बाद दोनों नेता ज्वेज्दा शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा करने के लिए पहुंच गए। ज्वेज्दा रूस का सबसे बड़ा पोतनिर्माण परिसर है। बता दें कि भारत से रवाना होने के बाद पीएम मोदी बुधवार को रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे। यहां रूस के उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद मोर्गुलो की उपस्थिति में पीएम मोदी को व्लादिवोस्तोक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वहीं, व्लादिवोस्तोक में फार इस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (FEFU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस में भारतीय प्रवासियों ने स्वागत किया।

रूस पहुंचे पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात,दोनों नेता पहुंचे शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्सईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में होंगे शामिल

पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में शामिल होंगे। हालांकि, भारत ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम का मेंबर नहीं है लेकिन पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के विशेष आमंत्रण पर पांचवें ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र, व्लादिवोस्तोक का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी के इस यात्रा के दौरान दोनों देश रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के सामरिक क्षेत्रों में गहन सहयोग बढ़ाने पर विचार करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 20वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

बुधवार से शुरू होगी पीएम मोदी की रूस यात्रा, भारत में व्यापार और निवेश बढ़ाने पर देंगे जोर

अन्य देशों के नेताओं के साथ भी कर सकते हैं बैठक

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी रूस के ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने वाले अन्य देशों के नेताओं के साथ भी एक बैठक कर सकते हैं। इस सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमागिन बत्तुलगा आदि भी शामिल होंगे।

रूस पहुंचे पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात,दोनों नेता पहुंचे शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स

International News inextlive from World News Desk