नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पास नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामायण सर्किट के जरिए भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कर सकते हैं, इसके लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन भी शुरू की गई है।कल से एक स्पेशल ट्रेन दिव्य काशी यात्रा के लिए दिल्ली से शुरू होने जा रही है। सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की, समाज की जिम्मेदारी उठाई, इसमें जीव ही शिव विचार के दर्शन होते हैं।

पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम

पीएम ने यह भी कहा कि पिछले 7 सालों में देश ने पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम किया है। पर्यटन केन्द्रों का ये विकास आज केवल सरकारी योजना का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि जनभागीदारी का एक अभियान है। देश की हेरिटेज साइट्स, हमारी सांस्कृतिक विरासतों का विकास इसका बड़ा उदाहरण है। अलग-अलग राज्यों से, देश और दुनिया के अलग अलग कोनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने हर साल करीब 1 करोड़ श्रद्धालु आते हैं। ये श्रद्धालु जब यहां से वापस जाते हैं, तो अपने साथ कईं नए अनुभव, कईं नए विचार और एक नई सोच लेकर जाते हैं।

सोमनाथ में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सोमनाथ में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। नए सर्किट हाउस की आवश्यकता महसूस की गई क्योंकि मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से बहुत दूर स्थित थी। पीएमओ ने कहा कि नया सर्किट हाउस 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है और यह सोमनाथ मंदिर के पास स्थित है। यह सुइट्स, वीआईपी और डीलक्स रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम हॉल आदि सहित उच्च श्रेणी की सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें कहा गया है कि भूनिर्माण इस तरह से किया गया है कि हर कमरे से समुद्र का नजारा उपलब्ध हो सके।

National News inextlive from India News Desk