नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुए देख रहे हैं।

जन-धन खातों में 4 से 5 गुना तक की वृद्धि हुई

पीएम ने यह भी कहा कि आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं। आप सबके प्रयासों से आकांक्षी जिले आज गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं। जो जिले पहले कभी तेज प्रगति करने वाले माने जाते थे, आज कई पैमानों में ये आकांक्षी जिले भी अच्छा काम करके दिखा रहे हैं। पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना तक की वृद्धि हुई है।

आज लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है

इसके अलावा लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गांव तक बिजली पहुंची है और बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची है बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार हुआ है। पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश भर में विकास और विकास में विषमता को दूर करने के लिए लगातार कई कदम उठाए हैं। यह सभी नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

National News inextlive from India News Desk