नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस यानी सीएडे को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर शुभकामनाएं दीं और एक स्वस्थ और पारदर्शी अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करने में सीए कम्युनिटी के योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया स्वस्थ और पारदर्शी अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करने में हमारे मेहनती सीए समुदाय की प्रमुख भूमिका है। राष्ट्र के लिए उनकी सेवाओं का बड़ा महत्व है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे पर बधाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने सीए द्वारा किए गए कार्यों को दोहराते हुए एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया।


अर्थव्यवस्था देश की वित्तीय स्थिति को दिशा देते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट
दुनिया भर में, भारतीय सीए अपनी बेहतर समझ और अनुकरणीय वित्तीय कौशल के लिए पहचाने जाते हैं। हमारे पवित्र शास्त्रों में, चार चीजों का उल्लेख किया गया है रिलीजन (धर्म), इकोनाॅमी (अर्थ), वर्क (काम) और साल्वेशन (मोक्ष)। इनमें से अर्थव्यवस्था देश की वित्तीय स्थिति को दिशा देने की जिम्मेदारी चार्टर्ड अकाउंटेंट के कंधों पर है। 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1 जुलाई, 1949 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना की गई थी। विशेष रूप से, आईसीएआई देश में वित्तीय लेखा परीक्षा और लेखा पेशे के लिए एकमात्र लाइसेंसिंग और नियामक निकाय है।

National News inextlive from India News Desk