केवड़िया (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सी-प्लेन सेवा का शुभारंभ किया। पीएम नरेंद्र मोदी सी-प्लेन में सवार होकर केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे हैं। यह देश की पहनी सी-प्लेन सर्विस है। सी-प्लेन में चढ़ने से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ समय एयर एरोड्रम में बिताया और इस सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी को ले जाने वाला यह 19 सीटर प्लेन साबरमती रिवरफ्रंट के पानी पर लगभग 40 मिनट में लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है।


रिवरफ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू
यह सी-प्लेन सर्विस अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच चलेगी। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यानी आज सुबह पीएम मोदी पे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पहुंचे, जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा के पास चरण पूजा भी की। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में भी भाग लिया है।


भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा
इस दाैरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था उस समय जेहन में पुलवामा हमले की एक तस्वीर थी जिसे देश कभी भूल नहीं सकता है। वहीं जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था तब भी कुछ लोग उसमें अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे। देश तेजी से बदल रहा है। आज भारत की भूमि पर नतर गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में है। भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है।

National News inextlive from India News Desk