मुंबई (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई पहुंचे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां तीन मेट्रो लाइनों की आधारशिला रखी। इन तीनों लाइनों का नेटवर्क 42 किमी का होगा। इन तीन लाइनों में- 9.2 किलोमीटर लंबी गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 लाइन, 12.7 किलोमीटर लंबी वडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स मेट्रो-11 लाइन और 20.7 किलोमीटर लंबी कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 लाइन शामिल हैं।

कांदिवली पूर्व में बंदोंगरी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया

इसके अलावा प्रधान मंत्री ने एक अत्याधुनिक मेट्रो भवन की आधारशिला भी रखी। यह सेंटर करीब 340 किलोमीटर की दूरी पर 14 मेट्रो लाइनों का संचालन और नियंत्रण करेगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांदिवली पूर्व में बंदोंगरी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के तहत पहला अत्याधुनिक है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में महा मुंबई मेट्रो के लिए एक ब्रांड विजन डाक्यूमेंट भी जारी किया।

Chandrayaan 2 Moon Landing : जब गले लगकर रोने लगे इसरो चीफ सिवन तो पीएम मोदी ने ऐसे कराया चुप

औरंगाबाद औद्योगिक सेंटर (एयूआरआईसी) का उद्घाटन

इससे पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में प्रार्थना की। वहीं दोपहर में पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद औद्योगिक सेंटर (एयूआरआईसी) का उद्घाटन करेंगे। इसे 'ऑरिक सिटी' का नाम दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी का महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UMED) द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वयं सहायता समूहों के एक राज्य-स्तरीय महिला सक्षाम मेलवा (सशक्त महिला बैठक) को संबोधित करेंगे।

Chandrayaan 2 Moon Landing : ISRO सेन्टर से पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, बताईं ये 20 खास बातें

National News inextlive from India News Desk