व्लादिवोस्तोक (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्लादिवोस्तोक में आयोजित पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमी फोरम से अलग हटकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी और महातिर के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे को महत्वपूर्ण बताते हुए दोनों ही पक्षों ने फैसला किया है कि इस मामले पर अधिकारी आपस में संपर्क में रहेंगे।' बता दें कि नाइक इस वक्त भारत में वांटेड हैं और मलेशिया की पिछली सरकार ने उसे अपने यहां शरण दिया था। वह पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है।

रूस में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मिले पीएम मोदी,उठाया जाकिर नायक के प्रत्यर्पण का मुद्दा

दोनों देशों के बीच बढ़ा व्यापार

नाइक पर सांप्रदायिक तत्वों को उकसाने और भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। इसके अलावा वह ढ़ाका में जुलाई 2016 में हुए एक आतंकी हमले को लेकर भारत और बांग्लादेश दोनों ही जगहों पर जांच का सामना कर रहा है। बता दें कि बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और दोनों देशों में लोगों के लाभ के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। गोखले ने कहा कि मलेशियाई प्रधानमंत्री ने बैठक के बीच यह भी माना कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ रहा है और उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के फायदे के लिए भारत से अधिक आयात करने पर भी विचार करेंगे। इसके अलावा दोनों नेताओं ने देशों के आंतरिक मामलों पर भी चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने समकक्ष को जम्मू-कश्मीर पर लिए गए फैसले को विस्तार से समझाया। 

रूस में पीएम मोदी ने पाक पर साधा निशाना, कहा आंतरिक मामले में दखल नहीं करेंगे बर्दाश्त

जापान के पीएम आबे से भी मिले पीएम मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह व्लादिवोस्तोक में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से भी मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'मोदी और आबे के बीच आर्थिक, सुरक्षा, रक्षा, स्टार्ट अप और 5जी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय हालात पर भी अपने विचार साझा किए।' बता दें कि पीएम मोदी और आबे के बीच तीन महीने के भीतर यह तीसरी मुलाकात है। जून में, दोनों नेताओं ने ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक दूसरे से बातचीत की, इसके बाद अगस्त में बिआरित्ज में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में वे फिर से आमने-सामने हुए। व्लादिवोस्तोक में पीएम मोदी और आबे के मुलाकात के बाद विदेश सचिव गोखले ने बताया कि दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की। जापान-भारत की सालाना बैठक दिसंबर में दिल्ली में हो सकती है। तारीख के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।

रूस में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मिले पीएम मोदी,उठाया जाकिर नायक के प्रत्यर्पण का मुद्दा

International News inextlive from World News Desk