कोलकाता (पश्चिम बंगाल)(एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दाैरे पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इसकाे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। खुद इस बात का जिक्र पीएम ने एक ट्वीट करके दिया है। मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में रहने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे रामकृष्ण मिशन में समय बिताते हुए खुशी हो रही है और वह भी तब जब हम वहां स्वामी विवेकानंद की जयंती का मार्क देखेत हैं। इस जगह में कुछ खास है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दाैरे को लेकर कहा जा रहा है कि शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच साझा कर सकती हैं। वह भी तब जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) पर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी हैं। सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह उनकी पहली बैठक होगी।


पीएम मोदी का कुछ ऐसा है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय कोलकाता यात्रा के दौरान शनिवार शाम प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज पर मिलेनियम पार्क में एक लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे और बेलूर मठ जाएंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। यहां पर वह एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष ड्राई डॉक में कोचीन कोलकाता शिप रिपेयर यूनिट की अपग्रेडेड शिप रिपेयर फैसिलिटी का भी उद्घाटन करेंगे। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बनर्जी को निमंत्रण भेजा गया है और वह प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।

ममता सीएए के खिलाफ कर रहीं प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे हैं। वह उन मुख्यमंत्रियों में से हैं जिन्होंने घोषणा की है कि वे अधिनियम को लागू नहीं करेंगे।ममता बनर्जी ने सीएए के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है और लोगों का समर्थन पाने के लिए रैलियों और जुलूसों का आयोजन कर रही हैं। खास बात तो यह है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी भी कई बार निशाना साध चुकी हैं। पीएम मोदी भी बनर्जी पर पलटवार कर चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk