नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन चल रहा है। इस क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि यह बताते हुए खुशी है कि मेरी मां ने आज कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। मैं सभी से अपने आसपास के लोगों की मदद करने और उन्हें प्रेरित करने का आग्रह करता हूं, जो टीका लेने के लिए पात्र हैं।


पीएम मोदी ने 1 मार्च को ली थी वैक्सीन की खुराक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। इस दाैरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए बहुत तेजी से काम किया है।
अब तक 2,52,89,693 करोड़ लोगों को लगा टीका
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था, और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी को शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च को उन लोगों के लिए शुरू हुआ जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए निर्दिष्ट सह-रुग्ण शर्तों के साथ। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,52,89,693 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk