नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री रामिवलास पासवान के निधन पर शुक्रवार को दिल्ली समेत सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान का गुरुवार को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट किया था कि पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। मिस यू पापा।चिराग पासवान द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर करते हुए शोक की लहर दाैड गई है।


पीएम मोदी ने किए रामिवलास पासवान के अंतिम दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समेत कई नेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और लोक लोजपा के नेता रामविलास पासवान के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया था। वहीं आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य राजनेता नेताओं ने नई दिल्ली में रामिवलास पासवान के निवास पर अंतिम दर्शन किए। इस दाैरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान समेत परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह ने भी दिवंगत नेता को सम्मान दिया।


रामविलास पासवान की हाल ही में हार्ट की सर्जरी हुई थी
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से उनके आवास पर ले जाया गया। उन्होंने गुरुवार को एम्स में अंतिम सांस ली। लोजपा प्रमुख और रामविलास के बेटे, चिराग पासवान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन अन्य आज सुबह एम्स में मौजूद थे।रामविलास पासवान की हाल ही में हार्ट की सर्जरी हुई थी।वह केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे

National News inextlive from India News Desk