नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की अंडर -19 कप्तान शेफाली वर्मा के महिला अंडर -19 टी 20 विश्व कप में 'शानदार' प्रदर्शन की प्रशंसा की। शेफाली एक विस्‍फोटक बैटर हैं। एक मैच में उन्‍होंने एक ओवर में 26 रन बनाए जिसमें पांच लगातार चौके हैं और एक छक्‍का शामिल है। पीएम मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।

ऐसी प्रतिभा भारत के कोने-कोने में बसती
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी 2021 से कर रहे हैं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसद खेल महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। शेफाली ने एक ओवर में 26 रन बटोरे। ऐसी प्रतिभा भारत के कोने-कोने में बसती है, ” पीएम ने कहा, "सांसद खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा एथलीटों को भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों में आगे के प्रशिक्षण के लिए चुना जा रहा है। इससे देश की युवा शक्ति को लाभ होगा। इस महाकुंभ में 40,000 से अधिक युवा भाग ले रहे हैं।"

18-28 जनवरी तक आयोजित
सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का आयोजन 10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक और दूसरे चरण का खेल महाकुंभ 18 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। खेल महाकुंभ कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों खेलों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इनके अलावा, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी होती हैं। पीएमओ ने एक बयान में कहा, खेल महाकुंभ के दौरान पेंटिंग, रंगोली बनाने आदि का भी आयोजन किया जाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk