कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन किया। इसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब पिछले 7 सालों में इतनी सारी विकास परियोजनाओं से काशी का श्रंगार हो रहा है, तो ये श्रंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा हो सकता था? अब जब ये रुद्राक्ष काशी ने धारण कर लिया है, तो काशी का विकास और ज्यादा चमकेगा और ज्यादा काशी की शोभा बढ़ेगी। भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास हमारे उल्लास के साथ जुड़ा होना चाहिए। ये विकास सर्वमुखी होना चाहिए, सबके लिए होना चाहिए और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए।


जापान के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
पीएम ने यह भी कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया ठहर सी गई, तब काशी संयमित तो हुई, अनुशासित भी हुई, लेकिन सृजन और विकास की धारा अविरल बहती रही। काशी के विकास के ये आयाम, ये इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर- रुद्राक्ष आज इसी रचनात्मकता का इसी गतिशीलता का परिणाम है। पीएम ने कहा कि जापान के ही मेरे एक और मित्र- शिंजो आबे । मुझे याद है, शिंजों आबे जब प्रधानमंत्री के तौर पर काशी आए थे, तो रुद्राक्ष के आइडिया पर उनसे मेरी चर्चा हुई थी उन्होंने तुरंत ही अपने अधिकारियों से इस पर काम करने को कहा। पीएम ने कहा कि वह जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और भारत में जापान के राजदूत सुजुकी सातोषी को धन्यवाद देते हैं।


मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री योशीहिदे उस समय चीज कैबिनेट सेक्रेटरी थे तब से लेकर पीएम की भूमिका तक, लगातार वो इस प्रोजेक्ट में व्यक्तिगत रूप से शामिल रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। यहां एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर यहां प चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात है।

पीएम मोदी ने खुद ट्वीट किया
अपनी यात्रा से पहले, पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था कल, 15 जुलाई, मैं 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का उद्घाटन करने के लिए काशी में रहूंगा। ये कार्य काशी और पूर्वांचल के लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बिस्तरों वाली एमसीएच विंग सहित विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसमें गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स, और वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन लेन का फ्लाईओवर ब्रिज शामिल है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक करीब 744 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।


आज ये है पीएम का प्रोग्राम

पीएम मोदी करीब 839 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम और सब्जी एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं। प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर - रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। इसके अलावा वह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, बीएचयू का निरीक्षण करेंगे। पीएमओ ने कहा कि वह कोविड की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ भी मिलेंगे।

National News inextlive from India News Desk