नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के प्रयासों का स्वागत किया जिसमें उन्होंने लोगों से कोरोनो वायरस प्रकोप से लडऩे के लिए "जनता कर्फ्यू" का पालन करने का आग्रह किया था। मोदी ने ट्वीट किया, 'यहां 2 बेहतरीन क्रिकेटर हैं, जिनकी साझेदारी को हम हमेशा याद रखेंगे। अब, जैसा कि उन्होंने कहा है, यह एक और साझेदारी का समय है। इस बार इसमें सभी भारतीयों को शामिल होना पड़ेगा।'

कोरोना से लडऩे के लिए चाहिए युवी-कैफ जैसी साझेदारी

मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय नागरिकों से 22 मार्च को "जनता कर्फ्यू" का पालन करने का आग्रह किया था।इसके बाद युवराज और कैफ ने लोगों से कोरोनो वायरस महामारी से लडऩे के लिए एकजुट होने की अपील की। दोनों खिलाडिय़ों की इस अपील को पीएम ने भी सराहा। युवराज और कैफ क्रिकेट मैदान पर अपनी साझेदारी के लिए याद किए जाते हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में जिस साझेदारी का जिक्र किया, वह नैटवेस्ट फाइनल (2002) से थी जिसमें भारत को मैच जीतने के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया गया था। भारत 146/5 पर संघर्ष कर रहा था जब युवराज और कैफ दोनों एक साथ क्रीज पर थे। इस जोड़ी ने 121 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में उम्मीद की किरण जगा दी। युवराज 69 रन पर आउट हो गए, लेकिन कैफ ने अच्छे प्रदर्शन कर बल्लेबाजों भारत को अंतिम ओवर में तीन विकेट से जीत दिलाई।

भारत में पैर पसार चुका है वायरस

खैर क्रिकेट से इतर यह दोनों क्रिकेटर भारत में फैले कोरोना वायरस से लडऩे के लिए पूरे देश के साथ साझेदारी करने की अपील कर रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 223 हो गई है, जिसमें 32 विदेशी भी शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk