सिओल (पीटीआई)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ कोरिया में गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं। भारत कोरिया व्यापार सिम्पोजियम को साउथ कोरिया में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब एक अधिक खुली अर्थव्यवस्था है और उसने पिछले चार वर्षों में 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर के डायरेक्ट फॉरेन इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था साल दर साल 7 फीसदी नहीं बढ़ी है।
साउथ कोरिया में पीएम मोदी का दावा,तेजी से बढ़ी भारत की अर्थव्यवस्था और जल्द ही हम होंगे 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

अपॉर्चुनिटी प्रदान करने वाले देश के रूप में उभरा भारत

मोदी ने कहा कि सरकार की भूमिका एक सपोर्ट सिस्टम प्रदान करने की है, भारत अब अपॉर्चुनिटी प्रदान करने वाले एक देश के रूप में उभरा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ भारत के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर साउथ कोरिया पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मून जे-इन के निमंत्रण पर मोदी दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहे हैं। यह 2015 के बाद साउथ कोरिया की उनकी दूसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ दूसरी शिखर बैठक है।

मोदी को दिया जायेगा सम्मान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत का संबंध मजूबत होगा और ‘लुक ईस्ट नीति' में नया आयाम जुड़ेगा। बता दें कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्हें वहां सियोल शांति सम्मान भी दिया जायेगा।
साउथ कोरिया में पीएम मोदी का दावा,तेजी से बढ़ी भारत की अर्थव्यवस्था और जल्द ही हम होंगे 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी

19 फरवरी को वाराणसी आ रहे पीएम मोदी, संत रविदास के दर्शन के बाद लंगर में करेंगे प्रसाद ग्रहण

प्रधानमंत्री ने बिहार को दी कई बड़ी सौगात, पटना में सीएनजी व पीएनजी सेवा का लोकार्पण

 

International News inextlive from World News Desk