नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह त्यौहार का समय है। त्यौहार खुशियां और उल्लस लेकर आता है। इस दौरान छोटी सी लापरवाही हमें बड़े दुख की ओर धकेल सकती है। प्रधानमंत्री ने मीडिया के लोगों से कहा कि वे इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों को भी लगातार जनता को कोविड-19 गाइडलाइन से लोगों को परिचित कराते रहने, उनके पालन करने और जागरूक करने की अपील की।
लापरवाही बरतने का मतलब खुद को तथा अपने को खतरे में डालना
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यह याद रखना होगा कि लाॅकडाउन गया है वायरस नहीं, यह अब भी मौजूद है। भारत में कोविड-19 से मौत की दर प्रति 10 लाख लोगों में 83 है जबकि यह आंकड़ा अमेरिका, ब्राजील और स्पेन में प्रति 10 लाख 600 है। कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है इसलिए यह समय लापरवाही बरतने का नहीं है। कई वीडियो में देखने आया है कि बहुत सारे लोग लापरवाही बरत रहे हैं। यह ठीक नहीं है। पीएम ने कहा कि यदि आप बिना मास्क के घूम रहे हैं तो आप खुद को, अपने बच्चों को और बुजुर्गों को खतरे में डाल रहे हैं। सरकार वैक्सीन को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रयास कर रही है।
भारत में हालत संभली हुई है, लापरवाही बरतने का टाइम नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जनता कर्फ्यू से लेकर अब तक बहुत लंबा सफर तय किया है। अब बाजार में धीरे-धीरे रौनक लौट रही है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाॅकडाउन चला गया है लेकिन वायरस नहीं गया है। भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में है उसे बिगड़ने नहीं देना है। देश में रिकवरी रेट अच्छी है मृत्यु दर कम है। अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों से भारत में हालात जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से बहुत बेहतर है।
जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, त्यौहार में लापरवाही न बरतें
दुनिया भर में लोग कोरोना को हराने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। भारत में भी प्रयास चल रहे हैं। कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी प्रत्येक नागरिक तक टीका पहुंचाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें ढिलाई नहीं बरतनी है। लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है क्योंकि अमेरिका और यूरोपीय देशों में लापरवाही की वजह से संक्रमण दोबारा तेजी से फैला है। त्यौहार उल्लास लाता है। लारवाही न बरतें, समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं, मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी बना कर रखें।


महामारी के दौरान पीएम कई बार कर चुके हैं राष्ट्र को संबोधित
कोरोना वायरस संकट के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके देखवासियों को जानकारी दी थी कि वे शाम 6 बजे राष्ट्र के साथ एक संदेश साझा करेंगे। पीएम ने देशवासियों से जरूर जुड़ने की अपील की थी। कोरोना वायरस संकट के दौरान प्रधानमंत्री कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। अपने पूर्व के संबोधनों में प्रधानमंत्री ने संकट से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में बात की, लाॅकडाउन की घोषणा की, महामारी पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए उपायों पर चर्चा की और आर्थिक और कल्याणकारी पैकेजों की घोषणा कर चुके हैं।