नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु और पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात निवार के मद्देनजर स्थिति के बारे में बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक चक्रवाती तूफान की भविष्यवाणी की थी जिसके काफी गंभीर होने के आसार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के सीएम @EPSTamilNadu और पुदुचेरी के सीएम @VNarayanasami से बात की। केंद्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की की ओर बढ़ रहा निवार

बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन पिछले पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की की ओर बढ़ता रहा है और यह उम्मीद के मुताबिक चक्रवाती तूफान "निवार" की क्षमता में आ गया है। वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार यह सिस्टम 24 नवंबर, 2020 को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर चक्रवाती तूफान की क्षमता में पहुंचा।उस समय इसकी पुदुचेरी से दूरी लगभग 410 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व थी जबकि चेन्नई से यह 450 किमी दक्षिण-पूर्व में था।

25 नवंबर, 2020 की शाम तक लैंडफॉल होने के आसार

वेदर एजेंसी के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान यह एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है क्योंकि समुद्री स्थितियां इसके अनुकूल बनी हुई हैं। अगले 12 घंटों के दौरान यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। उसके बाद यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। यह पुदुचेरी और तमिलनाडु के बीच से 25 नवंबर, 2020 की शाम तक लैंडफॉल करेगा। जब इसका लैंडफॉल होगा उस दौरान तटीय शहरों में हवा की रफ्तार 100 से 110 किमी प्रति घंटे या उससे भी अधिक होगी।

National News inextlive from India News Desk