नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर एक एकीकृत ई-ग्रामराज पोर्टल और एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे। देश में कोविड 19 महामारी से लडऩे के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। इसलिए पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम का यह संबोधन और खास बन जाता है क्योंकि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

ई- ग्राम स्वराज पोर्टल होगा लॉन्च

मंत्रालय के अनुसार, प्रधान मंत्री एकीकृत ई- ग्राम स्वराज पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर एक मोबाइल ऐप की भी शुरुआत करेंगे। यह पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की एक नई पहल है जो ग्राम पंचायतों को अपनी ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) को तैयार करने और लागू करने के लिए एकल इंटरफेस की सुविधा प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर स्वामीत्व योजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह योजना ग्रामीण भारत के लिए एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करती है।

हर साल दिए जाते हैं पुरस्कार

पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर, देश भर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंचायतों / राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को पुरस्कृत करता है। इस साल, इस तरह के तीन पुरस्कार, नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार (NDRGGSP), बाल-सुलभ ग्राम पंचायत पुरस्कार (CFGPA) और ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) पुरस्कार को अंतिम रूप दिया गया है जिसे संबंधित राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ साझा किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk