नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह आज रात 8 बजे फिर से देश के नाम संबोधन करेंगे। पीएम ने यह जानकारी ट्विटर पर दी। मोदी ने ट्वीट किया, 'वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।' बता दें इससे पहले पीएम ने शुक्रवार को भी देश के नाम संबोधन करते हुए नागरिकों से 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा था, जो काफी सफल रहा था।

25 मार्च को बनारस वासियों से करेंगे बात

यही नहीं एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ 25 मार्च को कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करेंगे। सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति पर अपने निर्वाचन क्षेत्र, वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। आप 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बातचीत में शामिल हो सकते हैं। यदि आपके कोई सुझाव, विचार या प्रश्न हैं, तो आप इसे साझा कर सकते हैं।' इससे पहले मोदी ने कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर के 18 शहरों से उद्योग मंडल जैसे एसोचैम, फिक्की, सीआईआई और कई स्थानीय मंडलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।

भारत में तेजी से फैल रहा वायरस

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सबसे बड़ा हथियार सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि वे इस गंभीर मोड़ पर महामारी से संबंधित मानवीय कारणों के लिए अपने सीएसआर फंड का उपयोग करें। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल कोविड ​​-19 सकारात्मक मामलों की संख्या नौ मौतों सहित 467 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk