नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को अपने श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछले हफ्ते श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था और दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता और इच्छा व्यक्त की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, श्रीलंका के राष्ट्रपति, गोतबया राजपक्ष और श्रीलंका के प्रधानमंत्री, महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी थी।
पीएम मोदी ने महिंदा राजपक्षे को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं को बर्थडे विशेज के लिए धन्यवाद दिया था और इस बात से अवगत कराया था कि वह भारत की नेबरहुड फर्स्ट पाॅलिसी के अनुरूप दोनों देशों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए उनके साथ काम करने की कोशश में हैं। बयान में कहा गया है, दोनों श्रीलंकाई नेताओं ने पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में जारी द्विपक्षीय सहयोग के लिए सराहना की। बता दें कि पिछले महीने ही महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। महिंदा राजपक्षे चौथी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

National News inextlive from India News Desk