जयपुर (आईएएनएस)। Delhi Mumbai Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को बहुप्रतीक्षित 1390 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इससे दिल्ली से जयपुर का सफर जल्द ही बेहद आसान हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर मुंबई तक पहुंचाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों को विशेष सुविधाएं भी दिए जाने की तैयारी हैं। कई सुविधाएं दी जाने वाले है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने योजना में बदलाव के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी और कहा, "तारीख में बदलाव, अब माननीय पीएम श्री @narendramodi जी 12 फरवरी को #Delhi_Mumbai_Expressway के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे।" अपने पहले के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन 4 फरवरी को होगा।


पहले पीएम मोदी को वर्चुअल मीटिंग करनी थी
बीजेपी के स्थानीय सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के संदर्भ में इस एक्सप्रेसवे की उद्घाटन तारीख में बदलाव किया गया है क्योंकि यह पहले वर्चुअल मीटिंग तक ही सीमित था। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अंतिम मिनट में बदलाव विभिन्न श्रेणियों के स्थानीय मतदाताओं को लुभाने की रणनीति के तहत किया गया है। हाल ही में उन्होंने आदिवासी मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए मनगढ़ का दौरा किया, फिर उन्होंने गुर्जरों को ध्यान में रखते हुए भीलवाड़ा के मलसेरी डूंगरी का दौरा किया और इस बार उनकी दौसा यात्रा मीणा समुदाय के लिए लक्षित है। सूत्रों के मुताबिक पहले आदिवासी, गुर्जर और मीणा को कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता था, जिस पर अब भाजपा की नजर आगामी चुनावों को लेकर है। गुर्जर और मीणा पूर्वी राजस्थान में एक मजबूत वोट बैंक बनाते हैं।

National News inextlive from India News Desk