नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जनवरी को कोलकाता को एक बड़ी साैगात देने जा रहे हैं। पीएम यहां पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक इस परिसर का निर्माण 530 करोड़ रुपये की अधिक लागत से तैयार किया गया है। इसमें केंद्र सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपये दिए हैं जबकि बाकी राशि पश्चिम बंगाल सरकार ने खर्च की।
कैंसर पीड़ितों के लिए 460 बेड उपलब्ध
इस परिसर में कैंसर पीड़ितों के लिए 460 बेड उपलब्ध है। इसमें कैंसर उपचार से लेकर हर प्रकार कि व्यवस्था है। यह संस्थान न्यूक्लियर मेडिसिन (पीईटी), 3.0 टेस्ला एमआरआई, 128 स्लाइस सीटी स्कैनर, रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी यूनिट, एंडोस्कोपी सूट, आधुनिक ब्रेकीथेरेपी यूनिट आदि जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इससे कैंसर पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया होगा। यह कैंसर सेंटर विशेष रूप से देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी भाग के मरीजों की व्यापक देखभाल करेगा।

National News inextlive from India News Desk