नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। आइए साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।


28 दिन में कोविड-19 की दूसरी डोज दी जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समय कोविड-19 वैक्सीन लगाई उस समय उनके चेहरे पर एक मुस्कान दिख रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। सिस्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई है। 28 दिन में कोविड-19 की दूसरी डोज दी जाएगी। पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाने के बाद बोला कि वैक्सीन लगा भी दी, पता भी नहीं चला।

National News inextlive from India News Desk