नई दिल्ली / लखनऊ (एएनआई / पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में मेट्रो सेवाओं के लिए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये होगी और यह करीब 5 सालों में पूरी होगी। आगरा मेट्रो परियोजना में 29.4 किमी की लंबाई के साथ दो काॅरिडोर शामिल हैं। इससे ताजमहल और आगरा किले जैसे प्रमुख पर्यटक आकर्षण रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड से जुड़ेंगे। परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी और 60 लाख से अधिक पर्यटकों को सुलभता का लाभ मिलेगा जो हर साल ऐतिहासिक शहर आते हैं। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

आगराअब 21वीं सदी के साथ कदम-ताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगरा के पास पुरातन पहचान तो हमेशा रही है, अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है। सैकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदम-ताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में जिस गति और स्तर पर मेट्रो नेटवर्क पर काम हुआ, वो इस सरकार की पहचान और प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाता है। आज देश के 27 शहरों में मेट्रो का काम या तो पूरा हो चुका है या फिर काम अलग-अलग चरणों में हैं। यूपी की ही बात करे तो आगरा मेट्रो सुविधा से जुड़ने वाला ये यूपी का सातवां शहर है।

देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेरठ से दिल्ली के बीच बन रहा

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आधुनिक सुविधाएं और आधुनिक कनेक्टीविटी मिलने से पश्चिमी यूपी का ये सामर्थ्य और बढ़ रहा है। देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेरठ से दिल्ली के बीच बन रहा है। दिल्ली-मेरठ के बीच 14 लेन का एक्सप्रेस-वे भी जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों को सेवा देने लगेगा। नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की तैयारी है। मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर मास्टर प्लान पर भी काम किया जा रहा है। कोशिश है कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए पूरी दुनिया से निवेश आकर्षित किया जाए।

National News inextlive from India News Desk