नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टरों, हेल्थवर्कर्स, पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा करने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है मैं रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं। भारत ने साहसी फ्रंटलाइन योद्धाओं की वजह से कोरोना वायरस के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ी है, जिन्होंने कई लोगों की देखभाल और इलाज किया है। वे शानदार हैं। भारत उन्हें और उनके परिवारों की सराहना करता है।

हमारे सशस्त्र बलों ने हमेशा राष्ट्र को सुरक्षित रखा

पीएम नरेंद्र माेदी ने यह भी कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने हमेशा राष्ट्र को सुरक्षित रखा है। आपदाओं के समय में भी, वे वहां लोगों की मदद कर रहे हैं। अब हमारे बल एक अनोखे तरीके से कह रहे हैं। भारत को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद। शुक्रवार को तीन सेवा प्रमुखों चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), बिपिन रावत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि सशस्त्र बलों द्वारा 3 मई को सीमावर्ती सैनिकों की एकजुटता दिखाने के लिए कुछ गतिविधियां की जाएंगी। सशस्त्र बलों की ओर से हम कोरोना वायरस की जंग में उतरे योद्धाओं को धन्यवाद देना चाहते हैं।

फ्लाईपास्ट जैसे कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

इस दाैरान सशस्त्र बल भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों और श्रीनगर से तिरुवंतपुरम, और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक परिवहन विमानों के फ्लाईपास्ट जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर से कोरोना रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार करेंगे। नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) चुनिंदा स्थानों पर समुद्र में संरचनाओं में जहाज ले जाएंगे, जबकि सेना बैंड कोरोना पीड़ितों का इलाज करने वाले अस्पतालों की विजिट करेंगे। योद्धाओं के आभार की अभिव्यक्ति में अस्पतालों के बाहर धुन बजाएंगे।

National News inextlive from India News Desk