नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमारे शास्त्रों में कहा गया है 'गाव: सर्वसुख प्रदा:'। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।" प्रधानमंत्री आवास परिसर में रहने वाली गाय से जन्मे बछड़े के माथे पर एक अनोखा निशान है, जो प्रकाश के प्रतीक जैसा है। इसकी विशेषता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बछड़े का नाम 'दीपज्योति' रखा।


माथे को प्यार से चमते हुए दिखाई दे रहे पीएम
सोशल वीडियो में शेयर हुए वीडियो में पीएम को बछड़े का प्रार्थना और स्नेह के साथ स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। इसमें प्रधानमंत्री बछड़े को सहलाते और उसके साथ खेलते हुए, उसके माथे को प्यार से चमते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को बछड़े को गोद में लिए और अपने आवास के बगीचे में टहलते हुए भी देखा गया। इससे पहले,जनवरी में पीएम मोदी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिल्ली में अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया था।

National News inextlive from India News Desk