वाराणसी (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दाैरे के तहत आज अंतिम दिन वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने सदगुरु सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिहार और नागालैंड के डिप्टी सीएम के साथ असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।

उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने कल यहां भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। पीएम मोदी ने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर कल सोमवार को लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया। कॉन्क्लेव शासन से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा और टीम इंडिया की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। रामलला के दर्शन के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का 15 दिसंबर को अयोध्या आने का कार्यक्रम है।

National News inextlive from India News Desk