नई दिल्ली (पीटीआई)। कोराना वायरस संकट के बीच आज दुनिया भर में इंटरनेशनल अर्थ डे यानी की पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पृथ्वी दिवस 2020 को इस बार क्लाइमेट एक्शन की थीम दी गई है। वहीं इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि धरती मां के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर उनके द्वारा हम सभी की देखभाल और अपार करुणा के लिए अपने ग्रह का आभार व्यक्त करते हैं। आइए हम सब एक स्वच्छ, स्वस्थ और अधिक समृद्ध पृथ्वी बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लें। इसके अलावा कोविड-19जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए दिन-रात काम कर रहे सभी योद्धाओं का आभार करें।

पृथ्वी दिवस की 50वीं सालगिरह मनाई जा रही

इंटरनेशनल अर्थ डे हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को याद दिलाते हैं कि धरती हम सब की है और हम सब इस धरती के हैं। ऐसे में इसके संतुलन को बनाए रखने की कसम खाएं, ताकि धरती के साथ ही हम सब भी खुश रहें। इस साल पृथ्वी दिवस की 50वीं सालगिरह मनाई जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी इस स्पेशल डे पर एक थीम दी गई है। पृथ्वी दिवस 2020 को इस बार क्लाइमेट एक्शन की थीम दी गई है। 1970 में इसकी शुरूआत अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने एनवायरनमेंट एजुकेशन के तौर पर की थी। तब से अब तक ये 192 से अधिक देशों में स्वीकृत किया जा चुका है।

National News inextlive from India News Desk