गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रेड कारपेट स्वागत किया गया. रूस के उप-विदेश मंत्री मिखाइल बोग्दानोव ने उनकी अगवानी की. बाद में गार्ड ऑफ ऑनर से मनमोहन को सम्मानित किया गया. उम्मीद है कि रूस की दो दिवसीय यात्रा में दोनों देशों के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. रविवार को रूस व चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम ने नई दिल्ली में कहा कि रूस के साथ भारत के रिश्ते पहले ही मजबूत हैं. अब हर क्षेत्र में उसके साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. वहीं, चीन के साथ सीमा विवाद समाधान के लिए नियंत्रण रेखा पर शांति जरूरी है.

हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएगें

प्रधानमंत्री ने कहा कि रूस के साथ रक्षा, परमाणु ऊर्जा, विज्ञान व तकनीकी, हाइड्रोकार्बन और व्यापार व निवेश सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी भारत के साथ रिश्ते को विशेष महत्व देते हैं. अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के दृष्टिकोण में काफी समानता है. पुतिन के साथ अफगानिस्तान व पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा होगी. मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन की तरफ से पीएम को डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा.

ली कछ्यांग के साथ बातचीत

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजिंग में प्रधानमंत्री ली कछ्यांग के साथ दिल्ली में हुई बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. चीन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए तंत्र विकसित करने पर विचार किया जाएगा. भारत चीन के साथ शांतिपूर्ण व दोस्ताना संबंध चाहता है. दोनों देशों के बीच बढ़ते रिश्तों की वजह से क्षेत्रीय शांति व स्थिरता कायम हुई है. कृषि, विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के साथ आम लोगों के स्तर पर रिश्ते मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.

International News inextlive from World News Desk