-अपना पटना एप बताएं शहर की स्वच्छता का हाल

-स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जागा नगर निगम

PATNA(15Sept):

पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जाग गया है। नगर निगम ने अपना पटना नाम से एक एप बनाया है जिस पर लोगों से साफ सफाई, शौचालय, डोर टू डोर कचरा गाड़ी सहित सभी चीजों की डिटेल मांगी जा रही है। इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग में तेजी आई है। लोगों से सफाई के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की हालत पिछले दो सालों से अच्छी नहीं है। पटना टॉप 300 शहरों की लिस्ट जगह नहीं बना पाया।

घर-घर लोगों को कर रहे जागरूक

स्वच्छता सर्वेक्षण में रैकिंग को बढ़ाने के लिए अधिकारियों का काम अब चैंबर से निकल कर फिल्ड में भी नजर आने लगा है। निगम की टीम घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई रखने, शौचालय का प्रयोग करने और पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक कर रही है। इसके अलावा 1969 फोन नंबर के माध्यम से निगम फीडबैक लेगा।

हमारे हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे है। किसी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। एप की भी लगातार निगरानी की जा रही है।

-शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त

(सफाई), पटना नगर निगम