-रांची ईडी की टीम ने धनबाद में की छापेमारी, रांची में गीतांजलि ज्वेलर्स में छापा

-पीएनबी की कंप्लेन पर 11,356 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दर्ज किया है केस

क्या है मामला
गौरतलब हो कि मुंबई की ब्रेंड़ी हाउस ब्रांच पीएनबी की शिकायत पर सीबीआई ने नीरव मोदी और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब ईडी उसके देश भर के ठिकानों की सम्पत्ति खंगालने में जुटा हुआ है। सीबीआई द्वारा 11, 356 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका है। इनमें धनबाद में दो, बोकारो में एक और रांची में एक जगहों पर कार्रवाई की जा रही है। शहर के सिटी सेंटर स्थित शो रूम में जांच चल रही है। ईडी के कई अधिकारी इस जांच में शामिल है।

रांची में भी ईडी की कार्रवाई
रांची में भी ईडी की टीम ने गीतांजलि ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की। पटना प्रवर्तन निदेशालय की इकाई से मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी की टीम शुक्रवार देर शाम से लेकर शनिवार को महाराजा कॉम्पलेक्स स्थिति गीतांजलि समूह के परिसर पर छापेमारी करती रही। टीम ने वहां से 2.25 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति जब्त की है। एजेंसी ने मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर, हैदराबाद और कोयंबटूर में गीतांजली समूह के 21 ठिकानों पर छापेमारी की।