ओवर कांफिडेंट हैं विश्वास

कवि सौरभ सुमन ने विश्वास के चुनाव लडऩे को लेकर कहा कि दिल्ली में केजरीवाल और शीला दीक्षित की स्थिति बिल्कुल अलग थी, लेकिन यहां विश्वास और राहुल गांधी में काफी अलग स्थिति है। उन्होंने साफ कहा कि जिस दम पर दिल्ली में आप ने वोट पाए हैं। उससे उनमें एक तरह का दंभ आ गया है।

माफीनामा हुए विश्वास

हाल ही में कुमार विश्वास केरल की नर्सों पर टिप्पणी का मामला गर्म हुआ था। उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.  फिर उन्होंने भगवान शिव के बारे में कहा उन्हें माफी मांगी पड़ी। फिर उन्हें जैन मुनि के बारे में टिप्पणी करने के बाद माफी मांगनी पड़ी। इस बारे में सुमन ने साफ कहा कि विश्वास माफीनामा हो गए हैं। जिस तरह की टिप्पणी उन्होंने की हैं इनसे यूपी ही नहीं पूरे देश का कवि समाज काफी आहत हुआ है।

चुनाव लड़े नेता न बने

सौरभ कवियों के नेता या चुनाव बनने के सवाल पर कहा कि कवि के चुनाव लडऩे में कोई बुराई नहीं है। बस नेता न बनें। उन्होंने साफ कहा कि नेता बनना एक श्राप की तरह है। बल्कि एक कवि का हृदय पाक और साफ होता है।