- लापरवाही बरतने वाले 9 एसओ-एसएचओ लाइनहाजिर

- बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर एसएसपी ने किया अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल

LUCKNOW: राजधानी की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर कड़ा एक्शन लेते हुए एसएसपी यशस्वी यादव ने क्0 थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करते हुए कुल ख्8 एसओ-एसएचओ को ट्रांसफर कर दिया। शनिवार देररात यह सूची जारी की गई।

9 ऑफिसर्स लाइनहाजिर

बिगड़ती कानून व्यवस्था का ठीकरा राजधानी के नौ एसओ-एसएचओ के सिर फूटा। जिन एसओ-एसएचओ को लाइनहाजिर किया गया उनमें इंस्पेक्टर आलमबाग विमल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मडि़यांव रामपाल यादव, इंस्पेक्टर बाजारखाला चन्द्र प्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर कैसरबाग राज बहादुर साहू, एसओ बंथरा नोवेन्द्र सिंह सिरोही, एसओ मानकनगर अरविन्द कुमार पाण्डेय, एसओ सआदतगंज शशिकांत यादव, एसओ तालकटोरा अरुण प्रताप सिंह, एसओ गौतमपल्ली सुरेन्द्र कटियार और एसओ बीकेटी विजय शंकर यादव शामिल हैं।

ख्0 एसओ-एसएचओ इधर से उधर

इसके साथ ही एसएसपी यशस्वी यादव ने ख्0 एसओ-एसएचओ को स्थानांतरित किया। इनमे एसओ पीजीआई संतोष तिवारी को एसओ नगराम, इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष सिंह को इंस्पेक्टर मडि़यांव, एसओ विभूतिखंड देवेन्द्र दुबे को एसओ अमीनाबाद, इंस्पेक्टर ट्रैफिक नागेन्द्र चौबे को इंस्पेक्टर विभूतिखंड, इंस्पेक्टर अमीनाबाद महंत यादव को इंस्पेक्टर ट्रैफिक, गाजीपुर थाने में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह को एसओ कैसरबाग, एसओ वजीरगंज सुजीत कुमार उपाध्याय को एसओ गाजीपुर बनाया गया है। वहीं, अब तक इंस्पेक्टर गाजीपुर अजीत सिंह चौहान को इंस्पेक्टर वजीरगंज, इंस्पेक्टर नाका इंस्पेक्टर विजय प्रकाश को चौक, इंस्पेक्टर हुसैनगंज रहे राम प्रदीप यादव को नाका कोतवाली का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विकास पाण्डेय को इंस्पेक्टर बाजारखाला, गोमतीनगर थाने में तैनात इंद्रपाल सिंह को एसओ तालकटोरा बनाया गया है। चिनहट पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक यादव को एसओ सआदतगंज, एसओ मलिहाबाद जेपी पांडेय को एसओ पीजीआई, मानवाधिकार प्रकोष्ठ में तैनात इंस्पेक्टर मुखराम यादव को इटौंजा कोतवाली का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह यादव को इंस्पेक्टर मोहनलालगंज, पीजीआई थाने में तैनात एसआई वीरेंद्र बहादुर को एसओ गौतमपल्ली बनाया गया है। कृष्णानगर कोतवाली में तैनात एसआई अमित तोमर को एसओ मलिहाबाद, कैसरबाग कोतवाली के एसएसआई शिवशंकर सिंह को एसओ हुसैनगंज, इंस्पेक्टर काकोरी रघुवीर सिंह को क्राइम ब्रांच और पुलिस लाइन में तैनात तेजपाल सिंह को इंस्पेक्टर आलमबाग बनाया गया है। इन तबादलों के साथ ही एसओ नगराम रहे दिनेश सिंह को हसनगंज लूट की घटना का खुलासा करने के लिये हसनगंज कोतवाली से अटैच किया गया है।

विवादित चेहरों को भी चार्ज

शनिवार देररात जारी हुई तबादला सूची में कई ऐसे चेहरों को भी जगह मिली जो हाल ही में तमाम विवादों में रहे थे और इन्हीं विवादों की वजह से उन्हें चार्ज से हटाया गया था। जारी सूची में बाजारखाला कोतवाली का चार्ज पाने वाले विकास पांडेय को एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हटाया गया था। वहीं, अपने गुडवर्क के लिये चर्चित रहे इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे को भी थाना विभूतिखंड का चार्ज मिल गया।