बाहुबली पूर्व सांसद अतीक के भाई हत्या के मामले में चल रहे हैं फरार

ALLAHABAD: बाहुबली सांसद अतीक के बाद अब उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ का नंबर लग गया है। अतीक गैंग पर शिकंजा कसती जा रही पुलिस ने शनिवार को अशरफ के घर जबर्दस्त कुर्की की कार्रवाई की। करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान पड़ोसी चुपचाप सबकुछ देखते रहे। पुलिस कूलर से लेकर सोफा तक थाने उठवा ले गई। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे सीओ श्रीश चंद्र का कहना है कि हम अशरफ को लगातार ट्रैक कर रहे हैं। उसे भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचा देने की पूरी कोशिश की जा रही है। दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई कुर्की की कार्रवाई के दौरान सीओ के अलावा सीओ प्रथम शिवराज, ट्रेनी सीओ विनित जायसवाल समेत धूमनगंज, सिविल लाइंस, करेली व खुल्दाबाद थाने की फोर्स मौजूद थी। पुलिस द्वारा आवास पर पहुंचकर कार्यवाही से पूर्व वहां मौजूद विधायक के अधिवक्ताओं को जानकारी दी। कार्यवाही के दौरान पूर्व विधायक की पत्‍‌नी जैनब अपने दो बच्चों के साथ घर में मौजूद थी।

पिछले साल दर्ज हुई रिपोर्ट

झलवा चौराहे के निकट पिछले साल एक कारोबारी को कार्यालय में घुसकर लात घुसों व असलहों के बट से पीट-पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था। अतीक गैंग के आतंक के चलते घर वालों ने मुंह नहीं खोला तो पुलिस ने बीट सिपाही की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की। उस वक्त सत्ता पक्ष से जुडे होने की वजह से पुलिस ने अतीक और अशरफ पर हाथ डालने की जहमत नहीं उठाई। सत्ता परिवर्तन होते ही मामले की जांच हुई तो दोनों भाइयों का नाम सामने आया। अतीक जेल पहुंच चुके थे तो पुलिस ने अशरफ की घेराबंदी शुरू कर दी। लगातार छापेमारी के बाद भी पुलिस को अशरफ का कोई सुराग नहीं मिला। उन्हें कोर्ट से फरार घोषित कराने के बाद पुलिस ने 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई।