देहरादून: पुलिस ने शहर में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वाले 36 मकान मालिकों का चालान किया। इस दौरान पुलिस एक्ट में सभी पर तीन लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना अदा न करने पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस को फिर से सत्यापन की याद आ गई है। इसे लेकर रविवार को सिविल और पीएसी ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बड़ी संख्या में किरायेदार के रूप में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी शरण ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटेलनगर क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने बंजारावाला, मुस्लिम बस्ती, कारगीग्रांट, आदि इलाकों में 220 मकानों में किरायेदारों का सत्यापन किया। इस दौरान 25 मकान मालिकों ने बिना सत्यापन के किरायेदार रखे थे। इनका चालान करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत प्रत्येक पर 10 हजार का जुर्माना लगाते हुए कुल ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि सत्यापन को लेकर 80 मकानों को चेक किया गया। इस दौरान 11 मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया गया था। ऐसे मकान मालिकों का चालान कर एक लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया गया।