-सस्पेंड किया गया आरोपी बाबू, एमडी ने जानी हकीकत

-एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते किया था क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार

बरेली। रुहेलखंड के रिश्वतखोर बाबू राजीव कुमार सक्सेना और एआरएम एसके वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने सैटरडे को बाबू को जेल भेज दिया। एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने फ्राइडे को बाबू को कंडक्टर से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। दूसरी ओर आरएम एसके बनर्जी ने आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है और निगम के एमडी को पूरे मामले की जानकारी भी दे दी है।

दबाई गई हैं सैकड़ों फाइलें

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद निगम में चल रहे फाइलों दबाने के खेल का भंडाफोड़ हो गया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इसकी शिकायत आरएम एसके बनर्जी से भी किया है। यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार और अध्यक्ष हरिशंकर आदि ने आरएम को बताया कि एंटी करप्शन टीम की जांच में यह बात सामने आई कि बाबू ने कई फाइलें अपने पास ही दबा रखी थीं

रिश्वत लेते पकड़े गए क्लर्क को जेल भेज दिया गया है। मामले में एआरएम रुहेलखंड को भी आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। तथ्य के आधार पर एक्शन लिया जाएगा.- सुरेंद्र सिंह इस्पेक्टर एंटी करप्शन टीम बरेली

आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है। एमडी को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है। उनके स्तर से अब एक्शन लिया जाना है.-एसके बनर्जी, आरएम

-----------------

रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

बरेली। एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक ओम पाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह एक काश्तकार से खतौनी सही कराने के नाम पर दो हजार रुपये ले रहा था।

मिलक मझारा निवासी नरेंद्र पाल के पिता का निधन हो चुका है। जिसके चलते खतौनी में नरेंद्र का नाम चढ़ाया गया था, जो गलत फीड हो गया। नाम सही कराने के लिए नरेंद्र राजस्व निरीक्षक ओमपाल के चक्कर लगा रहा था। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने उससे दो हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में कर दी। एंटी करप्शन की टीम ने भमौरा थाने के बाहर चाय-लस्सी की दुकान पर ओमपाल को दो हजार रुपये नरेंद्र से लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।