-जनता से अपील, अति उत्साह में कानून व्यवस्था से न करें खिलवाड़

-शांति कमेटियों की बैठक पर जोड़, शांति भंग की आशंका पर तत्काल कार्रवाई

आगरा : शहर हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र। हर थाने में शांति कमेटियों की बैठक की जाए। शांति भंग होने की आशंका पर लोगों को पाबंद किया जाए और अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद न तो रैली होगी और न ही जुलूस निकाला जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त की जाए और जरूरत के हिसाब से स्लाइडिंग बैरियर लगाए जाएं।

मंडलायुक्त अनिल कुमार और आइजी ए। सतीश गणेश ने गुरुवार दोपहर कमिश्नरी में विशेष बैठक की। अफसरों ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन निष्पक्ष तरीके से करें। शहरी और देहात क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें। आपसी तालमेल रखा जाए। अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जाए और आमजन से संवाद बनाए रखा जाए। हर छोटी या फिर बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाए। इसकी जानकारी आला अफसरों को तुरंत दी जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि एसडीएम और सीओ हर अफसर का नंबर मोबाइल में फीड रखें। बैठकों के माध्यम से आमजन को बताया जाए कि अति उत्साह में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कानून व्यवस्था खतरे में पड़े। आइजी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जाए। बैठक में डीएम एनजी रवि कुमार, एसएसपी बबलू कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन साहब सिंह, एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम सिटी डॉ। प्रभाकांत अवस्थी सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।