भारत बंद को लेकर मेरठ में जारी किया गया हाई अलर्ट

आधी रात से शहर में तैनात किया गया पैरा मिलिट्री फोर्स

Meerut। दस अप्रैल को भारत बंद अफवाह के चलते पुलिस अलर्ट हो गई है। बवालियों से निपटने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स ने मेरठ की कमान संभाल ली है। पुलिस अधिकारी के साथ बार्डर पर तैनात रहने वाली पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी आधुनिक हथियारों के साथ सड़क पर नजर आ रहे है। एसएसपी ने साफ कह दिया है कि माहौल बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

शहर व देहात में संवेदनशील व अति संवेदनशील 40 प्वाइंट्स चिह्नित।

अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगे पांच एएसपी।

जिले को चार जोन में बांटा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या बढ़ाई

खुफिया तंत्र की आंशका, दलित बस्ती वाले क्षेत्रों में हो सकता है बवाल।

अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्र होकर हंगामा कर सकते हैं दलित।

कंकरखेड़ा तथा मवाना को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना।

ड्रोन से बनाई जाएगी शहर की वीडियो।

बवाल की आशंका के चलते शोभापुर में पुलिस बल तैनात, लोगों की हर गतिविधि पर नजर

10 अप्रैल को किसी भी तरह का भारत बंद नहीं है। किसी ने अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

मंजिल सैनी, एसएसपी