लालकुर्ती थाने में गणमान्य लोगों के साथ की गई मीटिंग

पुलिस ने कहा कि अफवाहों पर न दें ध्यान, शांति और सौहार्द से मनाएं त्योहार

Meerut। होली के मद्देनजर शहर में कोई अप्रिय घटना न हो और सदभाव के साथ होली मनाई जाए। इसको लेकर बुधवार को लालकुर्ती थाने में गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई। लालकुर्ती इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करें, उसकी सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दें।

हो चुका है बवाल

बीते दिनों 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के मद्देनजर मेरठ में बवाल हो गया था। इसके बाद होली पर माहौल न बिगड़े इसलिए पुलिस ने पहल की है। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील बाधवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालकुर्ती विशाल कन्नौजिया, भाजपा नेता अरुण शर्मा, सरदार रमनदीप सिंह, मन्नू लाल आदि मौजूद रहें।

होली का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। आपसी भाईचारा बनाए रखें। होली पर सभी दूरियां एक-दूसरे से भुलाकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

विवेक दत्त शर्मा, पुजारी, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर, पीएल शर्मा रोड

होली का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से भाईचारा के साथ मनाएं। सभी एक-दूसरे को बधाई देकर त्योहार को मनाएं।

जैनुरसाजेद्दीन, नायब शहर काजी

संवेदनशील इलाकों में रहेगी पुलिस

एसपी सिटी डॉ। अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि होली को लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात रहेगा। जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उस पर मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 8 मार्च की रात को सभी प्वाइंट्स पर पुलिस फोर्स तैनात होगा। सोशल मीडिया लैब से भी निगरानी रखी जाएगी। सिविल डिफेंस और पुलिस मित्र भी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

ये है अति संवेदनशील इलाके

भूमिया पुल

हापुड़ चुंगी

गोला कुआं

लिसाड़ी गेट चौपला

गुदड़ी बाजार

लालकुर्ती फव्वारा चौक

घोसी मोहल्ला लालकुर्ती

पिलौखड़ी पुल

ये है संवेदनशील इलाके

बुढ़ाना गेट

कोतवाली

ईव्ज चौराहा

घंटाघर

खैरनगर

जाकिर कालोनी

एल। ब्लॉक शास्त्रीनगर

जैदी फार्म

जैदी सोसाइटी

इन स्थानों पर रहेगा फोर्स

सात एसपी

नौ सीओ

32 इंस्पेक्टर

100 सब इंस्पेक्टर

90 हेड कास्टबल

150 कांस्टेबल

50 महिला कांस्टेबल

150 होमगार्ड

7 फायर बिग्रेड

90 पीआरडी जवान

आठ घुड़सवार पुलिस

तीन कंपनी पीएसी

दो कंपनी आरएएफ

दो कंपनी सीआरपीएफ