पुणे (आईएएनएस)। पुणे पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने फरार चल रहे किरण पी गोसावी को आज गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गोसावी जो लगभग एक पखवाड़े से छिपकर रहा था, को काटराज के एक लॉज से उठाया गया। पहले उसे पुलिस मुख्यालय लाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही उन्हाेंने यह भी स्पष्ट किया कि हमने उसे गिरफ्तार किया है, उसने आत्मसमर्पण नहीं किया है। अमिताभ गुप्ता ने गोसावी के बारे में यह भी कहा, गोसावी की बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ सेल्फी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्रूजर पर छापा मारने के बाद वायरल हो गई थी।

गोसावी आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह
पुलिस के अनुसार, टेक-इंटेल से यह पता चला कि बीते 15 दिनों से गोसावी मुंबई, नवी मुंबई, जलगांव, लखनऊ, हैदराबाद और देश के अन्य स्थानों में घूम रहा था और छुपा रहा था। वहीं पुलिस दल उसका पीछा कर रहा था। कभी-कभी वह 'सचिन पाटिल' के उपनाम का इस्तेमाल करता था और विभिन्न स्थानों पर रहता था। पुणे के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व वाली एक टीम गिरफ्तारी के बाद से उससे पूछताछ कर रही है। गोसावी उन 10 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में अपना बयान दर्ज करने के लिए मुंबई में डेरा डाले हुए नई दिल्ली से एनसीबी की सतर्कता टीम ने तलब किया है। गोसावी आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह है।

National News inextlive from India News Desk