ये हैं बदमाश

पुलिस के अनुसार उनको सूचना मिली कि डकैतों का एक गैंग दुपहिया रोड गैस गोदाम के पास ट्रक लूटने की फिराक में बैठे हैं। ये बदमाश ट्रक लूटते इससे पहले ही पुलिस ने दस्तक दी और चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए इन बदमाशों में बुलंदशहर सलेमपुर का जाकिर पुत्र समशाद, कोतवाली देहात का आरिफ पुत्र सिताव, कोतवाली शहर का शाहरुख पुत्र नसीम और मसूरी का नईम पुत्र शाहिद शामिल हैं। वहीं इनका फरार साथी भांसौली कोतवाली बुलंदशहर का मुनाविद पुत्र बोडम उर्फ यासीन है। जिसकी तलाश की जा रही है।

ऐसे करते लूट

इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, एक चाकू, एक पंच और एक वेगनआर कार बरामद की। इस कार से ही ये बदमाश वारदात को अंजाम देते। इस कार से ओवरटेक करके ये गाडिय़ों को रोकते हैं और फिर उसको लूटकर फरार हो जाते हैं। 10 और 11 दिसंबर की रात को भी इन्होंने हाइवे पर वलीदपुर गांव के निकट एक दस टायरा ट्रक चोरी किया था। जिसको ये जानसठ रोड पर ले गए थे और बंद होने के कारण वहीं छोड़ दिया था। पकड़े गए इन बदमाशों में जाकिर गाड़ी चलाता है। जो बुलंदशहर से एक गाड़ी लेकर हरियाणा के लिए निकला था। इसकी बिल्टी उसने अपने नाम बनवाई और उस गाड़ी पर किसी दूसरे को यह बिल्टी व अपना मोबाइल देकर भेज दिया। इसके बाद यहां मेरठ में वारदात को अंजाम देने पहुंच गया। लेकिन यहां पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस फिलहाल पांचवे बदमाश की तलाश में लगी है और इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही है।