लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अरेस्‍ट करने पुलिस उनके घर पहुंची है मगर वहां समर्थकों का काफी जमावड़ा लगा है। भारी संख्‍या में लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें छोड़ीं। टीवी फुटेज में दिखाया गया कि पुलिस एक बख्तरबंद गाड़ी के पीछे खान के जमान पार्क आवास की ओर धीरे-धीरे आ रही है। इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तोशखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीम यहां आई है।

पुलिसकर्मियों पर किया गया पथराव
पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच उस समय झड़पें हुईं, जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इमरान के घर पहुंची। उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। खान की पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी दोनों घायल हो गए। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पहले समर्थकों और कार्यकर्ताओं से आवास के बाहर इकट्ठा होने और 'शांतिपूर्ण रहने' का आग्रह किया। हालांकि भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कंटेनर लगाकर पीटीआई अध्यक्ष के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और फिर मोर्चा संभाला।

इमरान के खिलाफ कई एफआईआर
पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हबीब ने कहा, "महिला न्यायाधीश को धमकाने से संबंधित मामले में गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज निलंबित कर दिया। देखते हैं कि पुलिस अब क्या नया वारंट लेकर आई है।" लाहौर पुलिस ने सोमवार को पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल उर्फ जिले शाह की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इससे पहले लाहौर पुलिस ने शाह की हत्या के लिए खान और 400 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, "इमरान खान, फवाद चौधरी, डॉक्टर यास्मीन राशिद और पीटीआई के कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने, जिले शाह की मौत से जुड़े तथ्यों और सबूतों को छिपाने के आरोप में नई एफआईआर दर्ज की गई है।"

International News inextlive from World News Desk