LUCKNOW(22 Sept): राणा प्रताप चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे व उसके भाई को काफी पीटा। घटना के विरोध में महिला के मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे और रोड जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों से भी धक्का.मुक्की की। गुस्साए लोग आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख दस थाने की फोर्स को तैनात की गई। वहीं पुलिस द्वारा मान-मनौव्वल के बाद भी प्रदर्शनकारियों के न मानने पर, पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

नहीं दिखा सका आेरिजनल पेपर

प्रतापगढ़ निवासी अजमल मौजूदा समय में मॉडल हाउस इलाके में रहता है। उसकी बहन नेहा भी मॉडल हाउस में ही रहती है। अजमल की जूतों की दुकान है। रविवार रात वह बाइक से हुसैनगंज के पास सामान लेने गया था। वहां पर चेकिंग अभियान चल रहा था। पुलिसकर्मियों ने अजमल से बाइक के पेपर मांगे। उसके पास पेपरों की फोटो कॉपी थी। पुलिसकर्मियों ने उससे गाड़ी के ऑरिजनल पेपर लाने के लिए कहा। इस पर उसने बहन को पेपर लाने के लिए कहा। बहन रेखा पेपर लेकर मौके पर पहुंची। उसका आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और अजमल को पीटना शुरू कर दिया। रेखा के विरोध करने पर महिल पुलिस बुला ली गई। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी भी पिटाई कर दी जबकि उसकी गोद उसकी बेटी थी। घटना की सूचना मिलने पर रेखा के मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानें। इस पर पुलिस ने दस थाने की फोर्स बुला ली और हंगामा कर रहे प्रदशर्नकारी लाठी फटकर खदेड़ दिया। एसपी पश्चिम विकास त्रिपाठी का कहना है कि चेकिंग के दौरान अजमल पुलिस को गाड़ी के पेपर नहीं दिखा सका और बहन के साथ हंगामा करने लगा। थोड़ी ही देर में उसकी बहन ने मोहल्ले के लोगों के साथ रोड जाम कर दी। ऐसे में पुलिस को लाठी फटकर उन्हें खदेड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रदशर्नकारियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।