ट्रैफिक रूल्स बनाने वाले खुद ही तोड़ रहें नियम

- पिछले पांच महीनों में 313 पुलिसकर्मियों के हुए चालान

- खाकी के रौब में पुलिसकर्मी नहीं लगाते हेलमेट, रॉन्ग साइड में जाने भी नहीं झिझकते

बरेली। बरेलियंस को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करती है। यह हम नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस विभाग के आंकड़े बता रहे हैं। टै्रफिक रूल्स तोड़ने पर पिछले पांच माह में 313 पुलिस कर्मियों के चालान हुए। खाकी की रौब में पुलिसकर्मी न तो हेलमेट लगाना जरूरी समझते हैं और न ही रॉन्ग साइड में जाने से झिझकते हैं। वहीं इनको देखकर पब्लिक भी अक्सर रॉन्ग साइड से निकलती है जिससे हादसे होते हैं।

खाकी को सब माफ

पब्लिक को जहां ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने के लिए जहां डेली चालान किए जाते हैं। वहीं पुलिस को नियमों में पूरी छूट दी गई है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक पुलिस कर्मियों के लिए जब संडे को अभियान चलाकर चालान काटा जाता है। यानि की महीने में सिर्फ चार दिन कार्रवाई होती है। बाकी दिन वे ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाकर वाहन दौड़ा सकते हैं। इसीलिए शायद वे बेखौफ होकर नियम तोड़ते हैं।

पिछले 4 महीने में चालान

मंथ टोटल चालान हेलमेट सीट बेल्ट फोन पर

मई 6804 3081 336 124

जून 25,198 19,372 819 448

जुलाई 40,485 29,221 2261 451

20 अगस्त तक 10,400 - - -

रूल्स तोड़ने में पीछे नहीं हम

मंथ प्रदूषण बिना डीएल इंश्योरेंस

मई 228 2817 1865

जून 145 5920 3961

जुलाई 78 5308 4207

कानून भी नहीं पीछे

मंथ चालान

अप्रैल 35

मई 57

जून 76

जुलाई 117

अगस्त 28

---------------

इन चौराहों पर कटते हैं चालान

चौकी चौराहा

सिविल लाइन्स चौकी के पास

कुतुबखाना चौकी के पास

कोहाड़ापीर चौराहा के पास

प्रेमनगर चौकी के पास

श्यामगंज चौकी के पास

चौपुला पुल के नीचे

ये संभालते है ट्रैफिक

एसपी ट्रैफिक

2 टीआई

5 टीएसआई

13 एचसीपी

15 एचसी

51 कांस्टेबल

अब पेरेंट्स भी होंगे दोषी

-नाबालिगों की ड्राइविंग पर वाहन मालिक या पिता होंगे दोषी।

-25 हजार रुपए जुर्माने के साथ 3 साल की होगी जेल।

-नाबालिग पर जस्टिस जुवेनाइल एक्ट के तहत केस चलेगा ।

-मोटर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन कैंसल किया जाएगा।

नियम तोड़े तो जेब होगी ढीली

कैटेगरी पहले अब

बिना इंश्योरेंस 1000 रुपए 2000 रुपए

हेलमेट 100 1000 रुपए और लाइसेंस सस्पेंड

स्पीडिंग.रेसिंग 500 5,000

खतरनाक ड्राइविंग 1000 5000

बिना लर्निग लाइसेंस 500 10, 000

बिना लाइसेंस 500 5000

वर्जन

ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। सिटी में चेकिंग को और मजूबत किया जाएगा।

सुभाषचंद्र गंगवार एसपी टै्रफिक