योनेक्स कंपनी के अधिकारियों ने की थी शिकायत

पहले भी दो बार फैक्ट्री पर हो चुकी है छापेमारी

Meerut : पुलिस ने गुड़गांव स्थित योनेक्स कंपनी के नाम से नकली बैडमिंटन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वहां से सैंकड़ों की तादाद में नकली बैडमिंटन बरामद किए। ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

सांई ट्रेडर्स के नाम से

ब्रह्मपुरी पुलिस को गुड़गांव स्थित योनेक्स कंपनी से आए अधिकारियों ने सूचना दी कि ओडियन नाले के पास सांई ट्रेडर्स कंपनी के नाम से ऋषभ ने बैडमिंटन रैकेट बनाने की कंपनी खोल रखी है। वह उस पर योनेक्स कंपनी का लोगो लगाकर स्नेप डील व फिल्पकार्ट समेत अन्य माध्यम से बेच रहा है, जिससे कंपनी का नाम बदनाम हो रहा है। पुलिस ने वहां दबिश डाली। वहां से योनेक्स कंपनी के नाम से सैकड़ों की तादाद में बेडमिंटन रैकेट तैयार मिले।

दो लोग गिरफ्तार

इस संबंध में पुलिस ने ऋषभ व उसके दूसरे साथी को दबोच लिया। ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सतीश राय ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।