dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : रेप पीडि़ता की एफआईआर पर कार्रवाई न करना पटेल नगर थाना पुलिस को भारी पड़ गया। रेप पीडि़ता ने पुलिस पर ही आरोपी से सांठगांठ कर मामला वापस लेने का दबाव बनाने की शिकायत कर दी। पीडि़ता ने एडीजी एलओ से शिकायत कर दी। एडीजी के आदेश पर पटेल नगर थाने में ही पुलिस पर मिलीभगत के आरोप की एफआईआर दर्ज हुई है। मामले में जांच अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए है।

पटेल नगर थाने का मामला

पटेल नगर थाना में पिछले माह एक युवती ने टैक्सी चालक विकास चौधरी और उसके भाई पर अगवा करने,छेड़छाड और रेप की एफआईआर कराई थी। मुख्या आरोपी विकास ने तो मामले में सरेंडर कर दिया , लेकिन उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में भाई ने पीडि़ता को धमकाना शुरू कर दिया। समझौते के लिए दबाव,जान से मारने की धमकी के बीच पीडि़ता थाने-चौकी के चक्कर लगाती रही, और पुलिस उसे टरकाती रही। हार कर पीडि़ता अपनी फरियाद लेकर एडीजी एलओ अशोक कुमार के यहां पेश हुई। अशोक कुमार ने पूरी कहानी सुनी तो मामले
में फिर एक एफआईआर के आदेश जारी कर दिए। एफआईआर पटेल नगर थाने में ही दर्ज हुई है। एफआईआर में रेप मामले की जांच अधिकारी से लेकर आरोपी के भाई समेत अन्य पर समझौते के लिए दबाव बनाने और धमकाने की एफआईआर दर्ज हुई है।

पीडि़ता ने पुलिस पर लगाए आरोप

* पीडिता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में मुख्य आरोपी विकास के भाईपवन पर भी आरोप के बावजूद उसे गिरफ्तार नहीं कर रही।
* पुलिस की शह पर अभियुक्त लगातार पीडि़त परिवार को मुकदमा वापसी के लिये धमका रहा है।
* मुकदमा वापसी नही लिया तो परिवार को जान से मार देगें बच्चो का अपहरण कर लेंगे।
* अभियुक्त के परिवार से अभियुक्त की भाभी व अन्य दो लोग घर आकर मुकदमा वापल लेने की धमकी दे गए।
* अभियुक्त की राजनैतिक पहुंच है जो पीडिता व परिवार के साथ कुछ भी घटित कर सकते है।
* मामले में जांच अधिकारी महिला सब इंस्पेक्टर को सूचना दी तो उसने कोई मदद नही की
* तफ्तीशकर्ता को पीडि़ता ने कई बार फोनकर अभियुक्त की सूचना दी। जांच अधिकारी अभियुक्त के घर बैठकर लौट जाती है
* अभियुक्त असरदार व्यक्ति है जिस कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर रही है।

मुख्य आरोपी जेल में है, सह अभियुक्त के खिलाफ जांच चल रही है। जांच में मैंने कोई लापरवाही या मिलीभगत नहीं की। दूसरी एफआईआर की जांच में सब सामने आ जाएगा।
मोनिका मनराल, एसआई, पटेल नगर रेप मामले की जांच अधिकारी

यूपी में खुलेंगे सात नये मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कई और बड़े फैसले

इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज, यूपी के इन जिलों के नामों में भी हुआ फेरबदल

Crime News inextlive from Crime News Desk